डीग: डीग में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, गणेश मंदिर से नए बस स्टैंड तक चला जेसीबी का एक्शन
नगर परिषद द्वारा शहर में लगातार लगने वाले जाम की समस्या से आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। नगर परिषद आयुक्त कुलदीप सिंह फौजदार के नेतृत्व में शुक्रवार को गणेश मंदिर से लेकर नए बस स्टैंड तक जेसीबी की सहायता से दुकानदारों द्वारा किए गए कच्चे-पक्के अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।