जावरा: रतलाम-नीमच ब्रॉड गेज: ढोढर रेलवे स्टेशन पर करंट से बंदर घायल, प्राथमिक उपचार किया गया
Jaora, Ratlam | Nov 3, 2025 ढोढर सोमवार 3 नवंबर को रात के 8:35 बजे जानकारी अनुसार रेलवे स्टेशन पर एक बंदर आया विद्युत करण के चपेट में घायल हुआ पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया। बता दें कि रेलवे कर्मचारी और स्थानीय जब प्लेटफार्म पर थे तभी रेलवे लाइन बिजली करंट के चपेट में बंदर आया जो नीचे गिर गया लोगों ने तुरंत पशु चिकित्सक को बुलाया और बंदर का इलाज कराया। उसे लोगों नेफलाहार, खिलाया।