सतपुली: सतपुली की रामलीला की शुरुआत आज शनिवार को 5:00 बजे दिन में हुई
नगर पंचायत सतपुली में 4 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाली रामलीला की आज गणेश जी की आरती के साथ शुभारंभ हुआ वही पहले दिन नारद मोह भंग से रामलीला की शुरुआत हुई और रामलीला सतपुली क्षेत्र के प्रसिद्ध रामलीला के नाम से पहचान जाती है जिसको की 78 वर्ष में रामलीला प्रवेश कर गई है जिसे देखने के लिए दूर दूर के लोगदेखने आते हैं रामलीला का उद्घाटन उमेद सिंह रावत ने क