बेगुं: बेगू नगर के सरित छिपा को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर बस स्टैंड पर आयोजित की गई शोक सभा
बेगू नगर के सरित छिपा को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर पुराने बस स्टैंड पर शुक्रवार रात नो बजे शोक सभा का आयोजन किया गया।महाकाल उज्जैन से राजस्थान के अंता तक 498 ए- आरोहण यात्रा का अभियान चलाया गया।इसी क्रम में एक माह पूर्व पत्नी एवं उसके मां बाप की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले सरित छिपा को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर शोक सभा का आयोजन किया।