बिछीवाड़ा: बिछीवाड़ा में जिला विशेष टीम (DST) की बड़ी कार्रवाई, EECO गाड़ी से 19 पेटी अवैध शराब जब्त, 6 तस्कर डिटेन
बिछीवाड़ा में जिला विशेष टीम (DST) की बड़ी कार्रवाई: EECO गाड़ी से 19 पेटी अवैध शराब जब्त, 6 तस्कर डिटेन डूंगरपुर। जिला विशेष टीम (DST) द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। कार्रवाई के दौरान EECO गाड़ी में परिवहन की जा रही विभिन्न ब्रांड की कुल 19 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। साथ ही शराब तस्करी में संलिप्त 3 पुर