कवर्धा: ग्राम चारभांटा पहुंचे अमित जोगी, बोले- मुझे नहीं मिला एक भी मुसवा, चप्पा-चप्पा छान मारा, देखिए पूरी वीडियो
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ग्राम चारभांटा पहुंचे और कहा की मुझे नहीं मिला एक भी मुसवा, चप्पा-चप्पा छान मारा कहीं नहीं मिला वैसे मिलेगा भी कैसे मुसवे यहाँ नहीं, धान का गबन और कमीशन वाले असली मुसवे तो सरकार में बैठे हैं।