मानपुर: मानपुर सिगुंडी मोड़ पर बस स्टैंड बनाने की मांग को लेकर व्यापारियों और नागरिकों ने किया धरना प्रदर्शन
Manpur, Umaria | Sep 14, 2025 उमरिया जिले के मानपुर नगर परिषद के व्यापारी एवंनागरिकों ने आज सिगड़ी मोड पर आशिक धरना प्रदर्शन किया उन्होंने इस धरने का मुख्य एजेंडा सिगड़ी मोड पर बस स्टैंड बनाने का रहा व्यापारियों एवं नागरिकों का कहना है कि मानपुर का नया बस स्टैंड सिगुंडी मोड मे बनाया जाय ताकि नगर वासियों के लिए एवं व्यापारियों के लिए भी सुविधा रहेगा ।हलाकी प्रशासन् ने तहसील के पास नियुक्त