विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक 22 दिसंबर को, कस्तूरबा गांधी विद्यालय नाला में अधिकारियों की उपस्थिति में होगी| इस आशय की जानकारी वार्डन रीना रोसलिन मुर्मू ने रविवार अपराह्न 5 बजे दी| मालूम हो कि राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश के आलोक में तृतीय त्रैमास के दौरान विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक (पीटीएम) आयोजित किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।