समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुराने पुल के टूटने के बाद, यहाँ के हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। पुल का गिरना न केवल आवागमन के लिए मुसीबत बना, बल्कि इसने स्थानीय लोगों की रोज़ी-रोटी पर भी गहरा वार किया है।स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सरकार या प्रशासन की ओर से उन्हें कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई।