अकबरपुर: अकबरपुर-शहजादपुर में ट्रैफिक जाम पर पुलिस ने सख्ती दिखाई, क्रेन से हटाए वाहन, 15 में क्लैंप, 10 सीज, 15 का चालान
अकबरपुर-शहजादपुर में सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ अकबरपुर थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने मंगलवार को शाम 5:00 बजे करीब संयुक्त अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की, इस दौरान क्रेन से वाहन हटाए, 15 वाहनों में क्लैंप लगाए गए, 10 वाहन सीज किए गए और 15 वाहन का चालान किया गया।