गुलाना: अकोदिया हाट बाजार में दिवाली से पहले रौनक, पशुओं को सजाने वाली घंटियों की मालाओं का क्रेज
अकोदिया में दीपावली से पहले ही मंगलवार साप्ताहिक हाट बाजार में दोपहर 2 बजे से रौनक छा गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली पर पशुओं को सजाने की परंपरा है, जिसके चलते बाजार में पशुओं के साजो-सामान की दुकानें सज गई हैं। किसान फसल कटाई के काम से मुक्त होने के बाद अब त्योहार की तैयारियों में जुट गए हैं।बाजार में पशुओं के लिए विशेष मालाएं खूब बिकी है।