गुना नगर: भूमलाखेड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पति और ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया, गुना एसपी से शिकायत की
गुना में फतेहगढ़ थाना की भूमलाखेड़ी निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीना धाकड़ ने 13 सितंबर 2025 को भूमलाखेड़ी में पति सहित ससुराल की कुछ लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए है। 15 सितंबर को गुना एसपी से की शिकायत में कहा, घरेलू हिंसा का प्रकरण गुना न्यायालय में चल रहा है। आंगनवाड़ी जाने के दौरान मारपीट का आरोप है। थाने में कार्रवाई न होने पर एसपी से शिकायत की है।