सेवा सहकारी समिति मर्यादित परसदा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं बालोद जिला के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के अनुशंसा से प्रकाश व्यस्था के लिए 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृति की गई जिसकी भूमि पूजन धान खरीदी केन्द्र में किया गया भूमि पूजन कार्य क्रम के अतिथि मण्डल अध्यक्षओटेबन्द एवं प्राधिकृत अध्यक्ष कुलदीप साहू, सरपंच परसदा सत्यवती साहू, थान सिंह मांडवी ने किया।