आगर के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में करीब 10 माह बाद आज सोमवार सुबह 11 बजे मंदिर परिसर में रखी 9 दान पेटियों में से एक दान पेटी को सोमवार को प्रशासन की मौजूदगी में खोला गया। सुबह से शुरू हुई नोटों की गिनती देर शाम तक चली, जिसमें 10 लाख रुपए से अधिक की राशि निकली। नोटों की गिनती के लिए बैंक अधिकारियों को बुलाया गया।