मनोहरथाना: बड़बद ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
बडबद ग्राम पंचायत की काफी चारागाह भुमि पर लोगो द्वारा अतिक्रमण कर फसले बोना शुरू कर दिया है । इसके चलते मवेशियों को क्षेत्र मे चरने की व्यवस्था नही है । मवेशियों के खेतो मे चले जाने से झगडे के हालात बनते रहते है । अत:जल्द अतिक्रमण हटाने व गौशाला खोलने क्रम मे बडबद ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।