मंडी: कोटली में ड्रेन निर्माण पर स्थानीय लोगों का विरोधः विभाग से आगे तक बनाने की मांग, घरों में घुस रहा पानी#jansmasya
Mandi, Mandi | Nov 22, 2025 कोटली के हॉस्पिटल चौक में बन रही ड्रेन के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह 10 बजे विरोध प्रदर्शन किया है। लोगों की मांग है कि लोक निर्माण विभाग (PWD) इस ड्रेन को आगे तक बनाए।स्थानीय निवासियों का कहना है कि कोटली मार्केट में लोक निर्माण विभाग द्वारा ड्रेन का कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया है। इस कारण बरसात के मौसम में पानी उनके घरों में घुस जाता ।