कासगंज: जिले में पुलिस और एसओजी ने व्यापारी को छोड़ने के लिए ₹3 लाख की ली रिश्वत, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
कासगंज जिले में पुलिस का बड़ा कारनामा सामने आया है। जहां एसओजी में तैनात सिपाही और पटियाली में तैनात सिपाही ने एक व्यापारी को ₹3 लाख की रिश्वत लेकर छोड़ दिया। दरअसल एसपी को सहावर थाना क्षेत्र के रहने वाले अजय कुमार वर्मा ने एक तहरीर दी। जिसमें व्यापारी ने बताया कि एसओजी में तैनात सिपाही पवन एक चोर को लेकर सहावर निवासी व्यापारी के पास पहुंचा।