धौरहरा: राम लोक गांव में जीजा साली को लेकर हुआ फरार, पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई
धौरहरा तहसील क्षेत्र के ईसानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामलोक गांव की एक पीड़ित महिला ने अपने पति और बहन के फरार होने की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लगाई। पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह दो वर्ष पूर्व रामलोक गांव के एक युवक से हुआ था। आरोप है।की पीड़िता का पति उसकी बहन यानी अपनी साली को बहला फुसला कर घर से लेकर हुआ फरार।