मुगलसराय: जलीलपुर में युवक की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर ग्रामीण सड़कों पर उतरे, हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
मुगलसराय के बहादुरपुर गांव निवासी रोहित निषाद की हत्या के खुलासे और हत्यारों को गिरफ्तार करने को लेकर सोमवार की दोपहर 12 बजे ग्रामीणों जलीलपुर चौकी के सामने मुगलसराय-वाराणसी मार्ग पर जाम लगा दिया. दर्जनों महिलाएं व पुरुष नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने शीघ्र घटना के खुलासे का आश्वासन देते हुए जाम हटवाया।