सिमरी बख्तियारपुर: कनरिया पुलिस ने तीन में से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, अन्य अभियुक्त सीरिस्ता से भागने में सफल
कनरिया की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए घोघसम घाट पहुंचें तो, एक व्यक्ति नाव से बिना नंबर प्लेट का एक मोटरसाइकिल उतार रहा है एवं दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर घोघसम गाँव की ओर जाने लगा।