हरदोई: राष्ट्रीय लोक अदालत में 2,97,168 मुकदमों का निपटारा किया गया, 49 पारिवारिक मामले भी शामिल रहे, दीवानी परिसर में आयोजित हुई
दीवानी न्यायालय परिसर में हुई राष्ट्रीय लोक अदालत कई मायनों में ऐतिहासिक रही, लोक अदालत में 2,97,168 मुकदमों का निपटारा किया गया।पारिवारिक मामलों में 49 मामलों का निपटारा हुआ जिनमें 22 दंपत्ति एक साथ रहने के लिए राजी हो गए और यहीं से जीवन की नई शुरुआत करने के लिए अपने घर रवाना हो गए।