बड़ौदा: यूरिया खाद की किल्लत से बड़ौदा के किसान परेशान, तहसील कार्यालय का घेराव कर आंदोलन की चेतावनी दी
श्योपुर। रबी फसलों के सीजन में यूरिया खाद की भारी कमी से बड़ौदा क्षेत्र के किसान बेहाल हैं। सरकारी दावों के उलट जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। खाद के लिए रोजाना चक्कर काट रहे किसानों का गुस्सा सोमवार को सुबह 10 बजे उस समय फूट पड़ा जब किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने तहसील मुख्यालय का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की।