मितौली: मितौली कस्बा निवासी गौरव की मोटरसाइकिल को तहसील मोड पर अज्ञात कार ने मारी जबरदस्त टक्कर
शुक्रवार की रात मितौली निवासी गौरव अपनी रिश्तेदारी शशि को अपनी मोटरसाइकिल से कचियानी पुरवा भेजने जा रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने मितौली तहसील मोड पर मारी टक्कर वहीं राहगीरों द्वारा मितौली पुलिस को दी गई सूचना पुलिस द्वारा घायलों को भिजवाया गया मितौली सी एच सी वही आज शनिवार दिनांक 1 नवंबर 2025 को 11:00 बजे मितौली पुलिस ने मामला किया दर्ज।