गोंडा: पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह ने आई लव पोस्टर पर कहा, प्रदेश में शांति बिगाड़ने पर सरकार करेगी कठोर कार्रवाई
Gonda, Gonda | Sep 27, 2025 पूर्व WFI चीफ बृजभूषणशरणसिंह ने शहर क्षेत्र के बाजारों में कई दुकानों का उद्घाटन किया है,बृजभूषणशरण सिंह ने शनिवार दोपहर 12 बजे मीडिया से बात करते हुए आई लव पोस्ट पर बोलते हुए कहा कियूपी मे शांति का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई करेगी इससे नजर अंदाज नहीं करेगी आई लव मोहम्मद से कोई आपत्ति नहीं है,इस समय ऐसे पोस्टर लगाने का क्या मतलब है।