छतरपुर: निवारी गांव में नेशनल हाईवे पर बैठी गाय बनी हादसे का कारण, बड़ा मुद्दा!
निवारी गांव के पास सड़कों पर बैठी गाय हादसे कारण बन रही हैं यहां पर आए दिन बैठने वाली गायों से प्रशासन सीख नहीं ले रहा हैं मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल से भी मीडियाकर्मियों ने नेशनल हाईवे पर बैठी गायों के संबंध में सवाल किया तो उन्होंने जल्द से जल्द छतरपुर जिले को दो बड़ी गौशालाओं की सौगात देने की बात कही यह तस्वीर 3 अक्टूबर शाम 6:00 बजे की है