छौड़ाही: ऐजनी पंचायत के वार्ड 1 में भारी बारिश से जल जमाव, लोगों ने पंप सेट से निकाला पानी
बुधवार की रातें लगभग 8:00 बजे ऐजनी पंचायत के वार्ड नंबर 1 में भारी बारिश के चलते गली में लगा जल जमाव, लोगों ने पंप सेट से किया निकासी। जिसको लेकर के सामाजिक कार्यकर्ता साकिब आलम ने बताया यहां के मुखिया, वार्ड सब मौन किए हुए हैं। जिस कारण से यहां की स्थिति अब तक परी हैं। जिसमें ग्रामीण नवल किशोर राय, अमित यादव, पप्पू कुमार,कमला देवी, सोनिया देवी, राजीव राय,प