बंजरिया: अजगरी गन्ना क्रय केंद्र से सुगौली चीनी मिल ने गन्ना की खरीददारी शुरू की
अजगरी गन्ना क्रय केंद्र से सुगौली चीनी मिल द्वारा गन्ना की खरीददारी हुई शुरू। शनिवार दो बजे जानकारी देते हुए प्रवेक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि क्रय केंद्र से अजगरी,चैलाहा, सिसवा पश्चिमी व सिसवापूर्वी पंचायत के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। किसान अपना गन्ना काट कर क्रय केंद्र पर लाएंगे जहां से मिल गन्ना लेकर जाएगी। इससे किसानों का समय व पैसा दोनों बचेगा।