कोलायत: विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकालने का मामला, स्त्रीधन हड़पने का आरोप, कोलायत थाने में मामला दर्ज हुआ
लक्ष्मी स्वरूप बहु के साथ ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोलायत पुलिस थाने में 23 वर्षीय विवाहिता ने अपने नाना ससुर,पति,ससुर,सास,देवर,काका ससूर,काकी सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रार्थिया के ससुराल की बताई जा रही है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों के घर पर उसकी शादी हुई।