मुंगेली: मुंगेली जिले में रेत खदानों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू
8 नवंबर 2025 दिन शनिवार को 12:00 बजे छत्तीसगढ़ शासन के खनिज साधन विभाग के निर्देशानुसार जिले में रेत खदानों के संचालन हेतु ई-नीलामी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। जिले की तीन रेत खदानें — भकुरीडीह (तहसील सरगांव), लुकऊकापा (तहसील सरगांव) और रौनाकापा (तहसील पथरिया) — ई-नीलामी के लिए निर्धारित की गई हैं।