विदिशा: सागर के ग्राम केसली में घायल युवक को भोपाल रेफर किया, विदिशा के पास हुई मौत, बुधवार शाम 4 बजे कराया PM
सागर के ग्राम केसली मे बाइक पर जा रहे एक युवक रूपेश आदिवासी सड़क हादसे मसेगंभीर हालत मे सागर के अस्पताल में भर्ती कराया गया बुधवार को गंभीर हालत के चलते भोपाल रेफर किया गया। विदिशा के नजदीक से गुजरने के दौरान उनके शरीर मे हलचल बंद हो गई जांच करने के लिए विदिशा के अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज मे लाया गया यहां डॉ ने उसे मृत घोषित,बुधवार शाम 4बजे कराया पीएम ।