रानीश्वर: मसानजोर डैम में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
रविवार 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसानजोर थाना क्षेत्र के पारशिमला निवासी मृतक नरेश सिंह 30 वर्षीय डैम से सटे एक नदी को पर करने के क्रम में शनिवार शाम को घर आपस लौट रहे थे इसी क्रम में पेर फिसलने से डैम की गहरे पानी मे चले गए। जिसकी सूचना मिलते ही मसानजोर की पुलिस ने गोताखोर बुलवाकर मृतक का शव खोजने की काफी प्रयास किया परंतु असफल रहे। अन्तोगत्वा...