राजसमंद: राजसमंद का बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय विद्यालय जर्जर: बड़े हादसे का डर #Jansamasya
राजसमंद का बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय विद्यालय जर्जर: बड़े हादसे का डर। राजसमंद में स्थित बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जिससे यहां पढ़ने वाले छात्रों और शिक्षकों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है। यह विद्यालय कई साल पुराना है और इसकी स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि कई कमरों की छत का प्लास्टर गिर रहा है।