भेरूंदा: अस्पताल में घायल मरीज को ऑक्सीजन नहीं दी, सवाल उठाने पर भाई पर कराई FIR
Bhairunda, Sehore | Sep 15, 2025
सीहोर: भेरूंदा के शासकीय अस्पताल में लापरवाही उजागर। सवाल उठाने पर मरीज के भाई पर करा दी एफआईआर। जिले के भेरूंदा के शासकीय अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को ऑक्सीजन समय पर नहीं दी गई मरीज के भाई ने आवाज उठाई तो उस पर ही एफआईआर दर्ज कर दी गई। मामले को लेकर न्याय की गुहार मरीज के परिजनों ने लगाई है।