नागौर: नागौर में श्री खाटू श्याम बाबा लीला मंचन में भीमसेन के पुत्र घटोत्कच के विवाह का बताया गया प्रसंग
Nagaur, Nagaur | Jun 17, 2025 शहर के बंसल गार्डन में पुराना रिगल टाकिज में साहित्य कला धर्म संस्कृति सेवा समिति के द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा लीला मंचन किया जा रहा है |जिसमें प्रशासन के अधिकारी इनकम टैक्स ऑफीसर, नर्सिंग ऑफीसरएंव छोटे छोटे बच्चे भी इस खाटू श्याम बाबा लीला मंचन में भाग ले रहे है| बाबा श्याम बाबा का 50 किलो का शीश नाशिक से मंगवाया गया