मुखबिर की सूचना पर NHनंबर52सुनेरा पुलिस ने सारंगपुर तरफ से आ रही एक सफेद रंग के बोलेरा पिकप वाहन को मझानिया गांव के पास पुरानी होमगार्ड लाइन के सामने पीछा करते हुए पकड़ा ।पकड़े गए बोलेरा पीकप का चालक वाहन को खड़ा कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया ।वाहन को चेक करते उसमें 08गोवंश ठूस ठूस कर भरे मिले जिसमें से एक गोवंश की मौत हो गई ।चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया।