करनैलगंज: खेमपुर नसीरपुर गांव के धान के खेत में काम करते समय करंट की चपेट में आए किसान की हुई दर्दनाक मौत
कटरा बाजार के खेमपुर नसीरपुर निवासी 50 वर्षीय सुरजन यादव की रविवार को खेत मे करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सुरजन धान के खेत मे काम कर रहे थे, तभी कटीले तार में अचानक करंट आ गया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन व ग्रामीण खेत पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 7 बजे थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को PM के लिए भेजा जा रहा है।