बड़वानी: ग्राम पंचायत तलवाड़ा बुजुर्ग में गोवर्धन पर्व मनाया गया, छत पर लगी आग पर ग्रामीणों ने काबू पाया
ग्राम पंचायत तलवाड़ा बुजुर्ग मे हर्षोल्लास के साथ गोवर्धन पर्व मनाया गया पशुपालकों ने पशुओं का श्रृंगार करके गांव में निकाला, पंचायत भवन की छत पर कुडा करकट जमा हो गया था जिसमें पटाखों की चिंगारी से आंग लग गई जानकारी लगते ही स्थानीय जागरूक ग्रामीण पहुंचे और समय पर पानी की बौछार डालकर आंग पर काबू पाया गया है कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ है।