पलारी: बीती रात से हो रही बारिश से रोहासी सेमरिया नाला उफान पर, युवक मोटरसाइकिल समेत बहा, लोगों की मदद से बची जान
खबर आज 24 सितंबर शाम 5, 30बजे की है, जहां बीती रात से हो रही भारी बारिश से सड़कों पर पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया है। इसी बीच रोहासी सेमरिया नाला भी उफान पर चल रहा है,बता दे कि एक युवक जान जोखिम में डालकर सड़क पर भरे तेज बहाव वाले पानी को पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से युवक मोटरसाइकिल सहित बह गया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बचा