सोलन: सोलन में प्रेसवार्ता कर अधिवक्ता केतन शर्मा ने कहा: बद्दी की निजी कंपनियां धड़ल्ले से उड़ा रही हैं कानून की धज्जियां
Solan, Solan | Oct 2, 2025 सोलन जिला बद्दी की निजी कंपनिया धड़ल्ले से कानून की धज्जियां उड़ा रही है। यह बात सोलन में अधिवक्ता केतन शर्मा ने कही है। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि बद्दी की निजी कपनियां पॉल्यूशन को बढ़ावा दे रही है ,वहीं किसी भी तरह के कानूनी नियमों की पालना नहीं की जा रही है उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन को कई बार इसके बारे में शिकायत की गई है।