खूंटी: शारदीय नवरात्र के पहले दिन तपकरा में निकली कलश यात्रा
Khunti, Khunti | Sep 22, 2025 सोमवार को तपकरा में शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने के उपलक्ष में नवनिर्माण समिति तपकरा के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई यह कलश यात्रा तपकरा छठ घाट से प्रारंभ हुई जो कि बरदा रोड होते हुए ग्राम देवी मंदिर के रास्ते शिशु मंदिर पहुंची फिर मेला टांड़ होते हुए मैन रोड के रास्ते कदम टोली होते हुए शिव शक्ति मंदिर तपकरा में संपन्न हुई इस कलश