टिब्बी: राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्टरी न लगाने का निर्णय, आधिकारिक पत्र का इंतजार, किसानों ने जताई खुशी
समीपवर्ती राठीखेड़ा ग्राम पंचायत के चक पांच आरके में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्टरी को लेकर चल रहे विवाद के बीच फैक्टरी लगा रही कम्पनी ने राठीखेड़ा में फैक्टरी नही लगाने के निर्णय लिया है। हालांकि शनिवार देर शाम इस सम्बंध में कोई आधिकारिक पत्र जारी नही किया गया तथा ना ही किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।