शिवसागर: एन एच की लापरवाही से शिवसागर में आए दिन लग रहा है जाम, राहगीर हो रहे हैं परेशान
शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के शिवसागर के समीप आए दिन एन एच के लापरवाही से सड़क जाम लगा रहता है।बताते चले की शिवसागर मे NH के लापरवाही के कारण कई बार राहगीर सड़क दुर्घटना के शिकार हो जा रहे है।वही यह जाम शनिवार की सुबह 11 बजे के करीब की है।