रोहतक: एमडीयू वीसी आवास में जबरदस्ती घुसने पर यूट्यूबर्स समेत कई युवाओं पर मामला दर्ज
Rohtak, Rohtak | Sep 20, 2025 रोहतक एमडीयू के वीसी आवास पर जबरदस्ती घुसने पर यूट्यूब पर समेत कई युवकों के खिलाफ पीजीएम थाने में एफआईआर दर्ज हुई है जिसके चलते युवाओं में काफी रोष है पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ युवक जबरदस्ती एमडीयू वीसी के आवास में घुस गए और सुरक्षा कर्मियों से दुर्व्यवहार किया यही नहीं जबरदस्ती वीडियो भी बनाई गई जिसके चलते सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ।