अकबरपुर: बारात में भोजन के बाद फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों से जिला अस्पताल में मिलने पहुंचे डीएम अविनाश सिंह
बेवाना थाना क्षेत्र के अटंगी गांव में बीती रात आई बारात में भोजन करने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। करीब 70 बारातियों व घरातियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बुधवार सुबह डीएम अविनाश सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर लोगों का हाल जाना। सभी की स्थिति बेहतर है। मामले में जांच के निर्देश दिए।