सावर: काली तलाई का खेड़ा में उचित मूल्य की दुकान पर अज्ञात ने लगाया ताला, पुलिस थाने में मामला दर्ज
Sawar, Ajmer | Sep 23, 2025 ग्राम पंचायत मीणों का नया गांव के काली तलाई का खेड़ा में उचित मूल्य की दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताला लगा दिया।3 दिन बाद मंगलवार को दोपहर बाद 3 बजे रसद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ा और राशन वितरण शुरू करवाया।मामले की शिकायत सदर पुलिस थाने में भी दी गई है।