पुरैनी: तिरासी गांव में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के सपरदह पंचायत अंतर्गत तिरासी गांव में मंगलवार से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ किया गया। इस दौरान दूसरे दिन बुधवार को प्रवचन सुनने के लिए आसपास के कई गांव के श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। मालूम हो कि उक्त कार्यक्रम 1 दिसंबर तक चलेगा। आयोजन को लेकर स्थानीय आयोजन समिति के सदस्यों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।