बस्ती: बस्ती जिले के बैजलपुर गांव में साटसर्किट से गाने के खेत में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
Basti, Basti | Oct 17, 2025 बस्ती जिले के बैजलपुर गांव में साटसर्किट से गाने के खेत में लगी आग मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम में आग पर पाया काबू स्थानीय लोगों ने आज शुक्रवार सुबह 8:00 बजे दी जानकारी उन्होंने बताया कि 60 सर्किट से गन्ने खेत में आग लगने से कई बीघा गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई