बड़बाद पंचायत के अमजोरा के ग्रामीणों ने गुरुवार शाम 4 बजे सारठ BDO सीके सिंह से चाहरदीवारी के अंदर सिंचाई कूप निर्माण की लिखित शिकायत की है व आवेदन की कॉपी DC व DDC को भी भेजा है। जिक्र है जमाबंदी नंबर 18, दाग नंबर 2 इजमाल जमीन पर कूप निर्माण की स्वीकृति मिली थी। वहीं BDO ने AE से स्थल जांच कराकर कार्रवाई की बात कही व मुखिया ने भुगतान पर रोक लगने की बात कही।