गोला: पोहिला गाँव मे संदिग्ध परिस्थितियों मे महिला की मौत, हिरासत मे दो लोगः बड़हलगंज मे विदेश से लौटे पति ने भाई पर लगाए आरोप
बड़हलगंज इलाके के पोहिला गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत महिला के वृहस्पतिवार को विदेश से लौटे शकुंतला देवी के पति राकेश साहनी ने अपने एक भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राकेश ने बताया कि चार-पांच दिन पहले शकुंतला से फोन पर बात हुई थी। शकुंतला ने उन्हें बताया था कि परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।