नजीबाबाद: नजीबाबाद में गुलदार का आतंक कम नहीं हो रहा, गुलदार ने एक महिला को उतारा मौत के घाट
घाट 14 सितंबर रविवार को 1:00 तहसील क्षेत्र नजीबाबाद ग्राम इस्सेपुर में चारा लेने गई एक महिला को गुलदार गन्ने के खेत में घसीट कर ले गया। और मौत के घाट उतार दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा बुझाकर शांत किया। रविवार की दोपहर को नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम इस्सेपुर में मीरा पत्नी महेंद्र पर गुलदार ने हमला कर दिया।